एलएनजेपी के डॉक्टर की कोरोना से मौत

वैश्विक महामारी कोविड -19 के संक्रमण से अपनी जान की परवाह किये बिना मरीजों की जिंदगी बचाने में जुटे लोक नायक जयप्रकाश नागरिक अस्पताल (एलएनजेपी) के एक डाक्टर की कोरोना संक्रमण से रविवार को मृत्यु हो गई;

Update: 2020-06-28 13:48 GMT

नयी दिल्ली। वैश्विक महामारी कोविड -19 के संक्रमण से अपनी जान की परवाह किये बिना मरीजों की जिंदगी बचाने में जुटे लोक नायक जयप्रकाश नागरिक अस्पताल (एलएनजेपी) के एक डाक्टर की कोरोना संक्रमण से रविवार को मृत्यु हो गई।

अस्पताल सूत्रों ने आज बताया कि मृतक डाक्टर कोविड-19 प्रबंधन के आईसीयू वार्ड में एनेस्थीसिया विशेषज्ञ के रुप में तैनात थे। कोरोना वायरस से संक्रमित होने पर डाक्टर को नौ जून को दक्षिणी दिल्ली के साकेत मैक्स अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया था जहां आज सुबह उनकी मौत हो गई।

गौरतलब है कि दिल्ली कोरोना संक्रमितों की संख्या के मामले में महाराष्ट्र के बाद देश में दूसरे स्थान पर है । दिल्ली में संक्रमण के कुल मामले 80188 हो चुके हैं और 2568 की मौत हो चुकी है। राजधानी में 2948 नए मामले सामने आए और 66 लोगों की मौत हो गई। इस दौरान 2210 लोग इस महामारी से उबरने में कामयाब रहे। दिल्ली में अब तक कुल 49301 लोग इस महामारी से उबर चुके हैं जबकि 2558 लोगों की मौत हो चुकी है। राजधानी में कोरोना के प्रकोप को रोकने के लिए केंद्र भी सक्रिय हो चुका है।
 

Full View

Tags:    

Similar News