पुलवामा हमला मानवता के विरुद्ध अपराध : लालकृष्ण आडवाणी

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बुजुर्ग नेता लालकृष्ण आडवाणी ने पुलवामा आतंकी हमले को मानवता के विरुद्ध अपराध बताते हुए आज संपूर्ण राष्ट्र से इस कायराना हरकतों पर भारत की प्रतिक्रिया में सहयोग करने की अ;

Update: 2019-02-15 17:51 GMT

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बुजुर्ग नेता लालकृष्ण आडवाणी ने पुलवामा आतंकी हमले को मानवता के विरुद्ध अपराध बताते हुए आज संपूर्ण राष्ट्र से इस कायराना हरकतों पर भारत की प्रतिक्रिया में सहयोग करने की अपील की। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकी हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 45 जवानों के शहीद होने के एक दिन बाद आडवाणी ने एक बयान में कहा, "पुलवामा में सीआरपीएफ दस्ते पर बर्बर आतंकी हमला भारत पर हमला है और यह मानवता के विरुद्ध अपराध है। मैं हिंसात्मक कृत्य को लेकर गुस्सा और शोक की इस घड़ी में अपने देशवासियों के साथ हूं और इस घटना की निंदा करता हूं।"

उन्होंने कहा कि आतंकियों और उनके प्रायोजकों को मालूम होना चाहिए कि भारत कभी विभावित नहीं हो सकता है न ही उनके बुरे कारनामे से डरकर रुक सकता है। 

सीआरपीएफ के शहीद जवानों के परिवारों के प्रति शोक-संवदेना जाहिर करते हुए आडवाणी ने कहा, "भारत सरकार जिस किसी भी तरीके से इस घटना पर प्रतिक्रिया देने का फैसला लेती है उसमें संपूर्ण राष्ट्र को दृढ़ता के साथ एकजुट होकर खड़ा होना चाहिए।"

Full View

Tags:    

Similar News