लोजपा 14 अप्रैल को पटना के गांधी मैदान में करेगी 'बिहार फर्स्ट रैली'
राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के घटक दल लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) ने इस साल होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारी प्रारंभ कर दी है;
पटना। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के घटक दल लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) ने इस साल होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारी प्रारंभ कर दी है। इसे लेकर लोजपा 14 अप्रैल को गांधी मैदान में रैली कर शक्ति प्रदर्शन करेगी जिसका नाम 'बिहार फर्स्ट रैली' रखा गया है। पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान ने शनिवार को यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, " रैली के पहले हम प्रदेश भर में यात्रा करेंगे। इस यात्रा का नाम भी 'बिहार फर्स्ट यात्रा' होगा। यह यात्रा 21 फरवरी से होगी।"
आमतौर पर पार्टियां चुनाव के दौरान घोषणा पत्र जारी करती हैं लेकिन चिराग ने कहा कि लोजपा रैली के दिन ही अपना घोषणापत्र जारी करेगी।
चिराग पासवान ने अपनी रणनीति का खुलासा करते हुए कहा, "लोजपा ऐसी सीटों पर अपना प्रत्याशी उतारेगी, जहां जनता दल (युनाइटेड) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक नहीं हैं। ऐसी 119 सीटें हैं, जिस पर लोजपा तैयारी कर रही है।"
जमुई क्षेत्र से सांसद चिराग ने लोजपा के भावी उम्मीदवारों के विषय में कहा कि उम्मीदवारों का चयन संसदीय बोर्ड करेगा। लोजपा उम्मीदवार बनने की यह भी एक शर्त होगी कि टिकट दावेदार 25 हजार पार्टी के सदस्य अपने क्षेत्र में बनाए।