इंदौर के चिड़ियाघर में लाया गया नन्हा तेंदुआ
मध्यप्रदेश के इंदौर के वन विभाग ने सेंधवा वन क्षेत्र के पानसेमल से एक नन्हे तेंदुए के शावक को रेस्क्यू किया कर यहां के कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय को सौंपा है;
By : एजेंसी
Update: 2021-05-05 23:21 GMT
इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर के वन विभाग ने सेंधवा वन क्षेत्र के पानसेमल से एक नन्हे तेंदुए के शावक को रेस्क्यू किया कर यहां के कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय को सौंपा है।
वन अधिकारी ने बताया कि सेंधवा से सूचना मिली थी कि वहां श्रमिकों के बीच एक नन्हा शावक (तेंदुआ) जा पहुंचा है। शावक बगैर किसी को नुकसान पहुंचाए वहां खेलता -कूदता मिला है। जिसे इंदौर लाकर चिड़ियाघर प्रबंधन को सौंप दिया गया है। नन्हा शावक तीन- चार माह का बताया जा रहा है। प्राथमिक जांच शावक स्वस्थ पाया गया है।