लीसा हेडन निर्माता जेडन की म्यूजिक वीडियो में नजर आएंगी
मॉडल-अभिनेत्री लीसा हेडन जल्द ही डीजे एवं निर्माता जेडन की म्यूजिक वीडियो 'टेम्पटिड टू टच' में नजर आएंगी।;
By : एजेंसी
Update: 2018-06-14 17:36 GMT
नई दिल्ली। मॉडल-अभिनेत्री लीसा हेडन जल्द ही डीजे एवं निर्माता जेडन की म्यूजिक वीडियो 'टेम्पटिड टू टच' में नजर आएंगी।
जेडन का असली नाम साहिल शर्मा है। वह वर्ष 2004 के गीत 'टेम्पटीड टू टच' के आधिकारिक रीमेक के ऑडियो पर काम कर रहे हैं।
उन्होंने कहा, "यह गीत मेरी प्लेलिस्ट पर रहा है, मैं किशोरावस्था से ही अपने बेडरूम में म्यूजिक पर काम करता रहू हूं। रूपी और उनकी टीम ने मुझ पर भरोसा किया और इसलिए मैंने लगभग तीन साल पहले इस पर काम करना शुरू कर दिया।"
उन्होंने कहा, "इस वीडियो में लीसा हेडन मुख्य भूमिका में होंगी और इस महीने नई दिल्ली और मुंबई में शूटिंग होगी।"