शराब तस्कर गिरफ्तार

नामी शराब तस्कर संजय धृतलहरे को अवैध गोवा अंग्रेजी शराब लगभग 304 लीटर 35 पेटी के साथ रगे हाथो दबीश देकर बनसाकर के एक घर मे पकड़ने में सफलता हासील किया हैं;

Update: 2018-03-15 15:00 GMT

सिमगा।  नामी शराब तस्कर संजय धृतलहरे को अवैध गोवा अंग्रेजी शराब लगभग 304 लीटर 35 पेटी के साथ रगे हाथो दबीश देकर बनसाकर के एक घर मे पकड़ने में सफलता हासील किया हैं ।

जिसकी कीमत 1 लाख 18 हजार 3 सौ रुपया हैं । शराब तस्कर सजंय के साथ घर मालिक शिव प्रसाद साहू को आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया हैं ।     सिमगा नगर निरीक्षक रमेश मरकाम ने जानकारी में बताया कि बलोदाबाजार जिला एस पी आर एन दास के मार्ग दर्शन में बीति रात मुखबिर की सूचना पर ग्राम बनसाकरा में शिव प्रसाद साहू के घर मे छुपाकर रखे 35 पेटी गोवा शराब को दबिश देकर पकड़ा गया । उक्त अवैध शराब नामी तस्कर संजय धृतलहरे का पाया गया ।

पुलिस को सिमगा थाना क्षेत्र में एम पी के शराब की तस्करी किये जाने की लगातार शिकायत मिल रहा था । पुलिस ने दोनो आरोपियो पर आबकारी एक्ट की धारा 34  2  36   के तहत जुर्म दर्ज कर गिरफ्तार किया हैं ।

बताया जाता हैं कि संजय धृतलहरे पूर्व में भी शराब तस्करी के अपराध में जेल जा चुका हैं । सिमगा ब्लाक में बड़े पैमानें पर  कोचियों को घर पहुँच शराब सप्लाई करता हैं । छापा मार कार्रवाई में रमेश मरकाम टी आई  एस एन सिंग ओम साहू  सनित साहु  सिपाही दिनेश  नेताम  प्रवीण मल्होत्रा  सन्तोष साहु  राकेश शर्मा की टीम ने सफलता हासिल किया । जप्त शराब की कीमत 1 लाख 18 हजार 3 सौ रुपया बताया गया हैं । शराब बिलासपुर के शराब माफिया का होना बताया जाता हैं । 


Full View

Tags:    

Similar News