शराब कांड : आक्रोश व्यक्त करने वाली महिला को नहीं मिला पति की मौत का मुआवजा - देविंदर सिंह

मीडिया में आई खबरों के अनुसार सरबजीत स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर खदूर साहिब में उस कार्यक्रम में हिस्सा लेने गई थीं

Update: 2020-08-17 17:11 GMT

चंडीगढ़ । पूर्व विधानसभा अध्यक्ष देविंदर सिंह ने आज मुख्यमंत्री से अपील की कि वह हस्तक्षेप कर तरन तारण के उपायुक्त को निर्देश दें कि शराब कांड में पति की जान गंवाने वाली महिला को पांच लाख रुपये का मुआवजा दिया जाए।

श्री सिंह ने यहां जारी बयान में आरोप लगाया कि सरबजीत कौर (42), जिनके पति प्रकाश सिंह की शराब कांड में मौत हुई थी, को मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की घोषित मुआवजे की राशि इसलिए नहीं दी गई क्योंकि उन्होंने और उनकी बहन कमलजीत कौर ने कांग्रेस विधायक रमनजीत सिंह सिक्की और उनके निजी सहायक जर्मनजीत सिंह के खिलाफ क्षेत्र में अवैध शराब कारोबार को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए आक्रोश व्यक्त किया था।

उन्होंने कहा कि मीडिया में आई खबरों के अनुसार सरबजीत स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर खदूर साहिब में उस कार्यक्रम में हिस्सा लेने गई थीं जहां मुआवजे की राशि शराब कांड पीड़ितों के परिजनों को दी जा रही थी पर उन्हें खाली हाथ लौटा दिया गया। कांग्रेस नेताओं के इशारे पर पुलिस ने उन्हें कार्यक्रम स्थल से चले जाने को कहा।

श्री सिंह ने कहा कि आश्चर्य की बात यह है कि कार्यक्रम में विधायक सिक्की और अन्य कांग्रेसी नेता शामिल थे। जबकि जिला प्रशासन को शराब कांड से संबंधित कार्यक्रम में ऐसे लोगों को तो नहीं ही बुलाना चाहिए था जिन पर उंगलियां उठ रही हों।

उन्होंने मुख्यमंत्री से अपील की है कि वह तुरंत हस्तक्षेप कर उपायुक्त को निर्देश दें कि पांच लाख रुपये का चेक परिवार को दिया जाए।

Full View

Tags:    

Similar News