सुपौल में कार से शराब बरामद, एक व्यक्ति गिरफ्तार

बिहार में सुपौल जिले में जदिया थाना क्षेत्र से रविवार को पुलिस ने एक लग्जरी कार से विदेशी शराब की खेप बरामद कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है;

Update: 2024-05-27 10:51 GMT

सुपौल। बिहार में सुपौल जिले में जदिया थाना क्षेत्र से रविवार को पुलिस ने एक लग्जरी कार से विदेशी शराब की खेप बरामद कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है ।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि बंगाल से त्रिवेणीगंज की ओर जा रही एक लग्जरी कार को रोका गया और जब उसकी तलाशी ली गई तो उससे 228 बोतल विदेशी शराब और 86 बोतल बीयर की बोतलें बरामद हुई ।

सूत्रोंं ने बताया कि मामले में कार पर सवार बबलू कुमार को गिरफ्तार किया गया है जो त्रिवेणीगंज का रहने वाला है। कार सवार के खिलाफ भारतीय दंड विधान की सुसंगत धाराओं को तहत मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है ।

Full View

Tags:    

Similar News