दिल्ली में आज से शराब महंगी, खुदरा मूल्य पर 70 % ‘विशेष कोरोना शुल्क’
दिल्ली सरकार ने शराब की बोतल पर अधिकतम खुदरा मूल्य पर 70 प्रतिशत ‘विशेष कोरोना शुल्क’ लगाने का फैसला किया है;
By : एजेंसी
Update: 2020-05-05 03:25 GMT
नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने शराब की बोतल पर अधिकतम खुदरा मूल्य पर 70 प्रतिशत ‘विशेष कोरोना शुल्क’ लगाने का फैसला किया है।
दिल्ली सरकार के सूत्रों ने सोमवार रात इसकी जानकारी दी।
सूत्रों ने बताया कि मंगलवार से राजधानी में शराब की बोतल पर अंकित अधिकतम खुदरा मूल्य पर 70 प्रतिशत ‘विशेष कोरोना शुल्क’ लगाया है यह आदेश मंगलवार से दिल्ली में बेची जाने वाली शराब पर लागू हो जायेगा।
लॉकडाउन के सोमवार से शुरु तीसरे चरण में शराब की दुकानों को खोलने की दिल्ली सरकार की अनुमति के बाद विभिन्न इलाकों में मची अफरा तफरी पर कड़ा ऐतराज़ जताते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशसंस (आरडब्ल्यूए) तथा अन्य संगठनों ने दिल्ली सरकार के निर्णय की आलोचना की थी।