खेत के कुंए से मिला शेरनी का शव

गुजरात में गिर जंगल के पूर्व में एक खेत के कुंए से शुक्रवार को एक शेरनी का शव बरामद किया गया;

Update: 2019-05-25 01:22 GMT

जूनागढ। गुजरात में गिर जंगल के पूर्व में एक खेत के कुंए से शुक्रवार को एक शेरनी का शव बरामद किया गया। वन विभाग कर्मी ने बताया कि जसाधार रेंज के नागडिया गांव में भरतभाई भावुभाई के खेत में मजदूर 50 से 60 फुट गहरे नए कुंए से मिट्टी निकाल रहे थे।

इसी दौरान कुंए में उन्होंने एक शेरनी का शव देखा। जिसकी सूचना उन्होंने वन विभाग को दी। वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर आठ साल की शेरनी का शव कुंए से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Full View

Tags:    

Similar News