स्नेयर ट्रैप मेें फंस कर शेर की मौत
गुजरात के गिर जंगलों के निकटवर्ती इलाके में एक एशियाई शेर की लोहे की तार से बनाये गये जानवर फंसाने वाले एक उपकरण (स्नेयर ट्रैप) में फंसने से मौत हो गयी।;
By : एजेंसी
Update: 2019-10-18 16:42 GMT
अमरेली । गुजरात के गिर जंगलों के निकटवर्ती इलाके में एक एशियाई शेर की लोहे की तार से बनाये गये जानवर फंसाने वाले एक उपकरण (स्नेयर ट्रैप) में फंसने से मौत हो गयी।
एक वन अधिकारी ने आज यूएनआई को बताया कि लगभग ढाई साल उम्र के इस युवा शेर का शव अमरेली जिले में गिर वन के सासरिया रेंज के निकटवर्ती मीठापुर डुंगरी गांव में छगनभाई डाेंगा के फार्म से मिला। उसके गले में स्नेयर ट्रैप जैसी वस्तु फंसी मिली।
इस संबंध में मामला दर्ज कर विस्तृत पड़ताल की जा रही है। ज्ञातव्य है कि दुनिया में एशियाई शेरों की एकमात्र प्राकृतिक शरणस्थली गुजरात के सौराष्ट्र इलाके के गिर वन में 500 से अधिक ऐसे शेर रहते हैं।