पटरी टूटी देखने पर लाइनमैन ने दिखाई लाल झंडी
पश्चिम बंगाल के बर्दवान जिले में आज उस समय एक बड़ा ट्रेन हादसा टल गया, जब एक लाइनमैन ने रेल की पटरी टूटी देखकर तत्काल लाल झंडी दिखाकर फास्ट पैसेंजर ट्रेन को रुकवा दिया। ;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-02-17 13:52 GMT
दुर्गापुर। पश्चिम बंगाल के बर्दवान जिले में आज उस समय एक बड़ा ट्रेन हादसा टल गया, जब एक लाइनमैन ने रेल की पटरी टूटी देखकर तत्काल लाल झंडी दिखाकर फास्ट पैसेंजर ट्रेन को रुकवा दिया।
पूर्वी रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि रामपुरहाट-हावड़ा मयूराक्षी फास्ट पैसेंजर ट्रेन पंडेश्वर स्टेशन से सुबह करीब सात बजे अंदुल के लिये रवाना हुई थी। इसी दौरान केबिन के समीप काम कर रहे लाइनमैन इंद्रदेव पासवान ने एक स्थान पर रेल की पटरी टूटी देखी।
इंद्रदेव ने तत्काल समाने से आ रही ट्रेन को देखकर लाल झंडी दिखाई जिस पर ट्रेन के चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक दी। उन्होंने बताया कि पटरी के दुरुस्तीकरण के बाद करीब आठ बजकर 10 मिनट ट्रेनों का संचालन बहाल हो गया।