वर्तमान व्यवसायिक व वैश्विक मानक के जरुरतों पर डाला प्रकाश
जीएल. बजाज कॉलेज के व्यवसाय प्रबंधन विभाग में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन कार्पोरेट इ प्लायबिलिटी स्किल विषय पर किया गया;
ग्रेटर नोएडा। जीएल. बजाज कॉलेज के व्यवसाय प्रबंधन विभाग में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन कार्पोरेट इ प्लायबिलिटी स्किल विषय पर किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ संस्थान के वाईस चेयरमैन पंकज अग्रवाल व मुख्य अतिथि प्रो. डॉ. मनप्रीत सिंह मन्ना डायरेक्टर एआईसीटीई ने दीप प्रज्जवलन कर किया।
इस एक दिवसीय कार्यशाला में गेस्ट ऑफ आनर विशाल सहगल सीईओ निश्चय इडूकार्प प्रा. लिमिटेड व हावर्ड एलमनी, संजीव गोस्वामी मैनेजिंग डॉयरेक्टर स्प्रिंगर नेचर इण्डिया, प्रो. डॉ. राजीव अग्रवाल डायरेक्टर जीएल.बजाज, प्रो. डॉ. मुकुल गुप्ता डीन जीएल. बजाज व प्रो. डॉ. दीपा गुप्ता एचओडी प्रबंधन विभाग तथा विभाग के समस्त शिक्षकगण मौजूद रहे।
इस अवसर पर संस्थान के वाईस चेयरमैन पंकज अग्रवाल ने अतिथियों का स्वागत करते हुए छात्रों को छात्र जीवन व व्यवसायिक जीवन में अंतर तथा दोनों में सामन्जस्य स्थापित करने के लिए आवश्यक कौशल की जरूरतों से छात्रों को अवगत कराया।
कार्यशाला में प्रो. डॉ. मनप्रीत सिंह मन्ना ने छात्रों को व्यवसाय जगत के अनुरूप आवश्यक कौशल तथा वर्तमान व्यवसायिक वातावरण के अनुरूप कार्य करने की योग्यता जो वैश्विक मानकों को पूरा करने में सक्षम हो ऐसे विभिन्न कौशलों का प्रशिक्षण दिया। विशाल सहगल ने व्यवसायिक जगत के आवश्यकता के अनुरूप आवश्यक शिक्षण विधियों, सिद्धान्तों व तकनीकियों का प्रशिक्षण दिया तथा छात्रों में विनम्रता, सतत सीखने की इच्छा व नई तकनीकियों को सीखने की जिज्ञासा सरीखे गुणों पर प्रकाश डाला।
संजीव गोस्वामी ने क्लासरूम से बोर्डरूम की यात्रा विषय पर प्रशिक्षण के तहत छात्रों को क्लासरूम शिक्षा व बोर्डरूम के लिए आवश्यक कौशलों की जानकारी प्रदान की तथा बोर्डरूम में व्यवसायिक समस्याओं से निपटने के लिए प्रयुक्त नवीन कौशलों का प्रशिक्षण दिया।
कार्यशाला के अन्त में प्रबन्धन विभाग के डीन प्रो. डॉ. मुकुल गुप्ता ने सभी वक्ताओं व प्रशिक्षकों का आभार व्यक्त किया तथा छात्रों से वक्ताओं से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ने की सीख दी तथा छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की।