वरिष्ठ फुटबॉल प्रशासक भाटिया को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड

राजधानी के अनुभवी फुटबॉल प्रशासक एनके भाटिया को दिल्ली की फुटबॉल में उनके अभूतपूर्व योगदान के लिए फुटबॉल दिल्ली ने लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से नवाजा;

Update: 2019-12-11 17:20 GMT

नयी दिल्ली। राजधानी के अनुभवी फुटबॉल प्रशासक एनके भाटिया को दिल्ली की फुटबॉल में उनके अभूतपूर्व योगदान के लिए फुटबॉल दिल्ली ने लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से नवाजा है।

दिल्ली एनसीआर में फुटबाल को लोकप्रिय बनाने के मकसद से फुटबाल दिल्ली ने खेल का विकास करने के लिए पहली बार अवार्ड नाइट का आयोजन किया था जिसमें भाटिया को यह सम्मान दिया गया। भाटिया ने इस सम्मान पर कहा कि इस सम्मान से वह अभिभूत हैं और इसी तरह दिल्ली की फुटबॉल के लिए काम करते रहेंगे। भाटिया दिल्ली फुटबॉल संघ से 1990 से जुड़े रहे और उन्होंने विभिन्न पदों संयुक्त सचिव, मानद सचिव और उपाध्यक्ष पद पर काम किया। वह इस समय दिल्ली सॉकर एसोसिएशन में कोषाध्यक्ष हैं। भाटिया 1980 के मॉस्को ओलम्पिक में अतिथि के तौर पर गए थे। वह एआईएफएफ के साथ भी जुड़े रहे और कई टूर्नामेंटों के आयोजन में भी उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्हें इंडो सोवियत कल्चरल सोसायटी के तत्वाधान यूथ रिव्यु फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन सचिव नियुक्त किया गया था।

Full View

 

Tags:    

Similar News