विजया मेहता को लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार

भारत की वरिष्ठ फिल्म और थिएटर निर्देशक विजया मेहता को महिंद्रा एक्सीलेंस इन थिएटर अवार्ड्स (मेटा) 2018 की तरफ से लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा;

Update: 2018-04-04 00:03 GMT

नई दिल्ली। भारत की वरिष्ठ फिल्म और थिएटर निर्देशक विजया मेहता को महिंद्रा एक्सीलेंस इन थिएटर अवार्ड्स (मेटा) 2018 की तरफ से लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। यहां आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में इसके अलावा चुने गए नाटकों की सूची की भी घोषणा की गई। प्रसिद्ध भारतीय फिल्म और थिएटर निर्देशक और कलाकार मेहता को समकालीन सिनेमा में उनके योगदान के लिए जाना जाता है। वह नाट्य लेखक विजय तेंदुलकर और कलाकारों अरविंद देशपांडे तथा श्रीराम लागू के साथ मुम्बई के एक थिएटर रंगायन की संस्थापक सदस्य हैं।

उन्होंने इब्राहिम अल्काजी के साथ दिल्ली तथा आदि मर्जबान के साथ मुंबई में थिएटर का अध्ययन किया। साल 1975 में उन्हें निर्देशन के क्षेत्र में उत्कृष्ट काम करने के लिए संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार और 1986 में राव साहेब (1986) के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला।

मेटा में इससे पहले लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार पुरस्कार पाने वाले अन्य रंगकर्मियों में दिवंगत जोहरा सहगल, दिवंगत बादल सरकार, दिवंगत खालिद चौधरी, दिवंगत हीसनाम कन्हैयालाल, इब्राहिम अल्काजी, गिरीश कर्नाड, रतन थियम और अरुण काकाडे शामिल हैं।

कमानी ऑडिटोरियम और श्रीराम सेंटर में 13 अप्रैल से 18 अप्रैल तक होने वाले मेटा पुरस्कारों से एक सप्ताह पहले ये घोषणाएं हुईं। चुने हुए 10 नाटकों का मंचन निर्णायक मंडल और थिएटर प्रेमियों के लिए किया जाएगा।

देश को थिएटर कलाकार देने के लिए मेटा पिछले एक दशक से सर्वश्रेष्ठ मंच है। 

Full View

Tags:    

Similar News