जिंदगी कभी हार नहीं मानती : अमिताभ बच्चन

मेगास्टार अमिताभ बच्चन का कहना है कि जिंदगी कभी हार नहीं मानती हैं और यह कभी आसानी से हार न मानने की अपील करती है, यही जिंदगी की खासियत;

Update: 2019-11-19 17:58 GMT

 मुंबई। मेगास्टार अमिताभ बच्चन का कहना है कि जिंदगी कभी हार नहीं मानती हैं और यह कभी आसानी से हार न मानने की अपील करती है, यही जिंदगी की खासियत है। अमिताभ ने अपने ब्लॉग में जिंदगी के बारे में अपने विचार साझा किए हैं।

T 3553 - Just 43 days left for the Year 'two thousand nineteen' to end .. AND not till we are alive will we be saying 'teen' again to announce a Year .. for a very long time .. !! pic.twitter.com/PpcrzsDVDt

— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) November 18, 2019

उन्होंने इसमें उल्लेख किया है कि किस तरह से एक इंसान को हर रोज संघर्षो से होकर गुजरना पड़ता है, 'धूल, गंदगी, मिट्टी, बारिश और गर्मी' इन बाधाओं के होते हुए भी वह जीवित रहने के लिए अपने संघर्ष को जारी रखता है क्योंकि जिंदगी एक 'निरंतर एक मरम्मत का काम है।'

उन्होंने लिखा, "जिंदगी निरंतर एक मरम्मत का काम है..हर दिन के शुरू होते ही इस बात की अपेक्षा रहती है कि आगे क्या होगा, किन प्रयासों का सामना करना होगा, यहां जो भी है अज्ञात है और इससे उबरने या स्वीकार करने की क्या इच्छा है और अन्तत: रहस्योद्घाटन होता है कि यह निरंतर एक प्रगति का काम था और किसी को यह करना ही था क्योंकि इसे मरम्मत की जरूरत है..सुलझाए जाने की जरूरत है..उपाय की जरूरत है।"

Full View

Tags:    

Similar News