ले0 नायर ने संभाला मध्य कमान के चीफ ऑफ स्टाफ का कार्यभार

पूर्वोत्तर में एक कोर के चीफ ऑफ स्टाफ के रूप में तैनात लेफ्टीनेंट जनरल एम0 उन्नीकृश्णन नायर ने मध्य कमान के चीफ ऑफ स्टाफ (सीओएस) का कार्यभार संभाल लिया है;

Update: 2019-07-01 13:50 GMT

लखनऊ । पूर्वोत्तर में एक कोर के चीफ ऑफ स्टाफ के रूप में तैनात लेफ्टीनेंट जनरल एम0 उन्नीकृश्णन नायर ने मध्य कमान के चीफ ऑफ स्टाफ (सीओएस) का कार्यभार संभाल लिया है। 

सेना सूत्रों ने साेमवार को यहां बताया कि ले0 जनरल एम. उन्नीकृश्णन नायर ने रविवार को यहां अपना कार्यभार संभाल लिया है। वे सैनिक स्कूल त्रिवेन्द्रम और राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के विद्यार्थी रहे हैं। उन्होंने इंजीनियरिंग में स्नातक तथा इलेक्ट्रानिक्स एवं टेलेकम्यूनिकेशन में बीटेक किया है। ले0 जनरल एम. उन्नीकृश्णन नायर डिफेन्स एवं स्ट्रेटजिक स्टडीज में स्नातकोत्तर हैं एवं दो एमफिल डिग्री भी हासिल थी। 

उन्होंने बताया कि ले0 जनरल एम. उन्नीकृश्णन नायर अपने सैन्य सेवाओं के दौरान भारत के पूर्वाेत्तर एवं जम्मू-कष्मीर में भी सेवा दे चुके हैं। वे सेवा के दौरान विभिन्न कमान एवं अनुदेशकीय पदों पर रहे हैं। 

ले0 जनरल एम. उन्नीकृश्णन नायर पूर्वोत्तर में एक कोर के चीफ ऑफ स्टाफ के रूप में तैनात थे। इनकी सराहनीय व विशिष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रपति द्वारा गणतंत्र दिवस 2019 को सेना पदक से अलंकृत किया जा चुका है। 

Full View

 

Tags:    

Similar News