उपराज्यपाल ने दिल्ली विधानसभा भंग की
दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी की छठी विधानसभा को भंग कर दिया।;
By : एजेंसी
Update: 2020-02-11 17:34 GMT
नई दिल्ली| दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी की छठी विधानसभा को भंग कर दिया। चुनाव परिणामों के घोषित होने के बाद से यहां नई विधानसभा का गठन होना है। आम आदमी पार्टी (आप) रुझानों में बहुत आगे चल रही है और तीसरी बार एक बार फिर से दिल्ली में सरकार बनाने के लिए पूरी तरह से तैयार दिख रही है।
पूर्व विधानसभा का कार्यकाल इस माह खत्म हो रहा था।