जावेद अख्तर के खिलाफ परिवाद

प्रसिद्ध लेखक एवं गीतकार जावेद अख्तर के खिलाफ जयपुर में पुलिस ने राजपूतों की भावना को ठेस पहुंचाने के मामले में परिवाद दर्ज किया है;

Update: 2017-11-21 23:18 GMT

जयपुर। प्रसिद्ध लेखक एवं गीतकार जावेद अख्तर के खिलाफ जयपुर में पुलिस ने राजपूतों की भावना को ठेस पहुंचाने के मामले में परिवाद दर्ज किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार वकील प्रताप सिंह शेखावत ने इस मामले को लेकर श्री अख्तर के खिलाफ सिंधी कैंप थाने में मामला दर्ज कराया लेकिन पुलिस ने इसमें परिवाद दर्ज किया।

श्री शेखावत ने परिवाद में आरोप लगाते हुए कहा कि श्री अख्तर ने विवादित बयान देकर राजपूत समाज को अपमानित किया है।
उन्होंने इस मामले में श्री अख्तर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।

उल्लेखनीय है कि श्री अख्तर ने एक कार्यक्रम में कहा था कि राजपूत जाति कभी अंग्रेजों से लड़ी ही नहीं और अब सड़कों पर उतर रही है।
दो सौ वर्षों तक अंग्रेजों के दरबार में पगड़ियां बांधकर खड़े रहे। तब उनकी राजपूती कहां थी। उन्होंने अंग्रेजों की गुलामी की थी। ये लोग अपनी प्रतिष्ठा की बात न करें।

Full View

Tags:    

Similar News