जम्मू-कश्मीर के एलजी मारे गए सरपंच के परिजनों से मिले
जम्मू एवं कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा रविवार को आतंकी हमले में मारे गए सरपंच अजय पंडित भारती के परिवार के सदस्यों से मिले और अपनी हार्दिक संवेदना प्रकट की;
By : एजेंसी
Update: 2020-08-24 00:59 GMT
जम्मू। जम्मू एवं कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा रविवार को आतंकी हमले में मारे गए सरपंच अजय पंडित भारती के परिवार के सदस्यों से मिले और अपनी हार्दिक संवेदना प्रकट की। आतंकवादियों ने 8 जून को अनंतनाग जिले में सरपंच भारती की हत्या कर दी थी। उनकी पत्नी सोहिनी पंडित और पिता द्वारिका नाथ पंडित ने उपराज्यपाल के सामने अपनी शिकायतें रखीं। एलजी सिन्हा ने उन्हें सरकार की ओर से हर संभव सहयोग दिए जाने का भरोसा दिलाया।
अजय पंडित अनंतनाग के शाहाबाद प्रखंड की लुखबावन पंचायत के रहने वाले थे।