लेविस हेमिल्टन ने मर्सिडीज को लॉरियस पुरस्कार जीतने पर दी बधाई

 फॉर्मूला-1 टीम मर्सिडीज ने को साल की सर्वश्रेष्ठ टीम का लॉरियस स्पोर्ट्स पुरस्कार जीतने पर एफ-1 चैम्पियन लेविस हेमिल्टन ने बधाई दी है;

Update: 2018-03-01 12:57 GMT

मोंटे कार्लो।  फॉर्मूला-1 टीम मर्सिडीज ने को साल की सर्वश्रेष्ठ टीम का लॉरियस स्पोर्ट्स पुरस्कार जीतने पर एफ-1 चैम्पियन लेविस हेमिल्टन ने बधाई दी है। स्पेन की बेहतरीन फुटबाल टीमों में से एक रियल मेड्रिड और एनबीए चैम्पियन गोल्डन स्टेट वॉरियर्स को पछाड़ते हुए मर्सिडीज ने यह पुरस्कार जीता है। 

हेमिल्टन ने बधाई देने के लिए किए गए एक ट्वीट में कहा, "मुझे साल की सर्वश्रेष्ठ टीम का लॉरियस स्पोर्ट्स पुरस्कार जीतने वाली हमारी टीम पर गर्व है। 1,500 लोगों ने एक ही चीज का समर्थन किया। आपके साथ इस सफर में शामिल होकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं।"

लॉरियस स्पोर्ट्स अवॉर्डस में साल की सर्वश्रेष्ठ टीम के पुरस्कार की दौड़ में रियल, वॉर्यिस और मर्सिडीज की टीम के अलावा, फ्रांस के डेविस कप टेनिस टीम, अमेरिकी फुटबाल टीम न्यूइंग्लैंड पेर्टियोट, न्यूजीलैंड की अमेरिका कप नौकायन टीम भी शामिल थीं। 

मर्सिडीज की टीम ने लगातार चौथी बार फॉर्मूला-1 वर्ल्ड कंस्ट्रक्टर्स चैम्पियनशिप का खिताब जीता और इसी कारण उसे साल की सर्वश्रेष्ठ टीम के लॉरियस स्पोर्ट्स पुरस्कार से नवाजा गया। 
 

Tags:    

Similar News