राजधानी तक एसी बस चलाने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
छत्तीसगढ़़ प्रदेश में जिला मुख्यालयों से प्रदेश की राजधानी तक नान स्टाप एसी बस चलाने की घोषणा मुख्यमंत्री ने की थी पर देखाजा रहाहै कि इस घोषणा का कोई अनुकूल नतीजा दिखाई नहीं पड़ रहा है;
दल्लीराजहरा। छत्तीसगढ़़ प्रदेश में जिला मुख्यालयों से प्रदेश की राजधानी तक नान स्टाप एसी बस चलाने की घोषणा मुख्यमंत्री ने की थी पर देखाजा रहाहै कि इस घोषणा का कोई अनुकूल नतीजा दिखाई नहीं पड़ रहा है। खास तौर पर बालोद जिला में घोषणा के बाद क्या हुआ समझ नहीं आ रहा है।
इस संबंध में अनाज किराना व्यापारी संघ राजहरा ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर नाम स्टाप बस यथाशीघ्र चलवाने के लिए स्मरण पत्र भेजा है। अनाज किराना व्यापारी संघ के अध्यक्ष शंकरलाल कुकरेजा ने कहा कि बालोद जिले के सबसे बड़ी आबादी वाले शहर दल्लीराजहरा से अब तक यह सुविधा आरंभ नहीं हो पाई है।
जबकि यह सर्व विदित है कि दल्लीराजहरा से रायपुर आने जाने के लिये यात्रा परिवहन की सुविधा अपर्याप्त है यहां से कोई सीधी बस सुविधा रायपुर के लिए नहीं है।
श्री कुकरेजा ने कहा कि यह एक विडम्बना ही है कि राजहरा नगर से रायपुर राजधानी तक सीधी बस सुविधा नागरिकों को नहीं मिल पा रही है। जबकि एसी बस चलाने के लिए क्षेत्रिय जनप्रतिनिधियों को मांग पत्र से पूर्व निवेदन किया जा चुका है पर अब तक इस पर सार्थक पहल नहीं हो पाई है।
मुख्यमंत्री के नाम प्रेषित पत्र में अनाज किराना व्यापारी संघ की ओर से कहा पुन: गया कि नान स्टाप एसी बस दल्लीराजहरा से प्रारंभ कर बालोद होते हुए राजधानी रायपुर के लिए प्रारंभ किया जाए ताकि राजहरा सहित आसपास के नागरिकों व व्यापारी वर्ग को सीधी बस सेवा की सुविधा मिल सके।
---------