एयर इंडिया की बिक्री के लिए अभिरुचि पत्र आमंत्रित

सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र की विमान सेवा कंपनी एयर इंडिया की बिक्री प्रक्रिया शुरू करते हुए आज अभिरुचि पत्र आमंत्रित किया;

Update: 2020-01-27 13:15 GMT

नयी दिल्ली। सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र की विमान सेवा कंपनी एयर इंडिया की बिक्री प्रक्रिया शुरू करते हुए आज अभिरुचि पत्र आमंत्रित किया है।

नागरिक उड्डयन मंत्रालय द्वारा जारी प्राथमिक सूचना पत्र में कहा गया है कि अभिरुचि पत्र 17 मार्च तक जमा कराए जा सकते हैं. पात्र बोली दाताओं को वित्तीय निविदा जमा कराने के लिए 31 मार्च को सूचित किया जायेगा।

अब यह स्पष्ट हो गया है कि चालू वित्त वर्ष में एयर इंडिया का विनिवेश पूरा नहीं हो पायेगा।


एयर इंडिया के साथ ही उसकी पूर्ण स्वामित्व वाली एयर लाइन एयर इंडिया एक्स्प्रेस की शत प्रतिशत हिस्सेदारी भी बेची जाएगी। एयर इंडिया सैट्स एयरपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड में एयर इंडिया की पूरी 50 प्रतिशत हिस्सेदारी भी विनिवेश प्रक्रिया का हिस्सा होगी।


सरकारी विमान सेवा कंपनी के विनिवेश की यह दूसरी कोशिश है। दो साल पहले कोई खरीददार नहीं मिलने के कारण विनिवेश विफल रहा था। कंपनी पर 80 हजार करोड़ रुपये से अधिक का कर्ज है और उसे रोजाना करीब 25 करोड़ रुपये का नुकसान हो रहा है।


नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी कह चुके हैं कि एयर इंडिया के लिए अनौपचारिक रूप से देश और विदेश के कई खरीददार रूचि दिखा रहे हैं।

Full View

Tags:    

Similar News