जिसे जो कहना है, कहने दो मुझे किसी को प्रमाणपत्र देने की जरूरत नहीं : सिंधिया

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और अन्य कांग्रेस नेताओं द्वारा उन पर किए गए जुबानी हमलों पर पलटवार करते हुए आज कहा कि जिसे जो कहना है;

Update: 2023-07-23 09:21 GMT

ग्वालियर। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और अन्य कांग्रेस नेताओं द्वारा उन पर किए गए जुबानी हमलों पर पलटवार करते हुए आज कहा कि जिसे जो कहना है, कहने दाे, मुझे किसी को कोई प्रमाण पत्र देने की जरूरत नहीं है।

श्री सिंधिया यहां रोजगार मेला के कार्यक्रम में शामिल हुए। इसके बाद उन्होंने मीडिया से चर्चा में कल श्रीमती वाड्रा और अन्य कांग्रेसी नेताओं द्वारा उन पर किए ज़ुबानी हमले के सवाल के जवाब में यह बातें कहीं। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने इतिहास का एक पन्ना नहीं पढ़ा, उनको जो कहना है कहने दो, मेरा सोच, मेरे कर्म, मेरी विचारधारा, मेरे परिवार की सोच ग्वालियर के प्रति समर्पित है, संभाग के प्रति समर्पित है, मध्यप्रदेश के समृद्धि प्रति समर्पित है और देश के प्रति समर्पित है।

केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि किसी को भी ख़ासकर जो मंच पर बैठे हुए थे, उन लोगों को मुझे प्रमाण पत्र देने की ज़रूरत नहीं है और अगर उनको इतनी चिंता थी तो मेरे पूज्य पिताजी को कांग्रेस में क्यों लिया। अगर इतनी चिंता थी मुझे कांग्रेस में क्यों लिया। उन्होंने कहा कि मैंने कभी भी व्यक्तिगत राजनीति नहीं की है और ना करूंगा। उनको अपनी सोच सलामत मुझे मेरी जनता के प्रति, मेरी भावना, मेरे भगवान के रूप में मेरी जनता है। उनके प्रति मेरा समर्पण उसी रास्ते पर मैं काम करूँगा जिस रास्ते पर मेरी दादी अम्मा और मेरे पिताजी चले थे।

Full View

Tags:    

Similar News