दक्षिण कोरिया में लगातार पांचवे दिन कोरोना के 200 से कम मामले सामने आए
दक्षिण कोरिया में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 119 नए मामले सामने आए हैं जिससे कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 21,296 हो गई है।;
By : एजेंसी
Update: 2020-09-07 10:13 GMT
मास्को । दक्षिण कोरिया में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 119 नए मामले सामने आए हैं जिससे कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 21,296 हो गई है। दक्षिण कोरिया स्वास्थ्य विभाग के रोग नियंत्रण एवं निवारण केंद्र ने सोमवार को बताया कि यह लगातार पांचवा दिन है जब देश में कोरोना के 200 से कम मामले सामने आए हैं। केंद्र ने कहा, “07 सितंबर को कुल संक्रमित मामलों की संख्या 21,296 है जिनमें 16,297 मामलों को अलगाव केंद्र से छुट्टी मिल गई है और अब 108 नए स्थानीय मामले, 11 नए आयतित मामले और दो मौतें शामिल हैं।”
दक्षिण कोरिया में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 336 हो गई है।