इटावा में तेंदुए ने बकरी को बनाया निवाला

 उत्तर प्रदेश में इटावा के चकरनगर क्षेत्र में किसान के घर में घुसकर कथित तेंदुए ने यमुनापारी बकरी को निवाला बनाकर भाग गया जिससे ग्रामीणों में दशहत है। ;

Update: 2018-03-16 18:26 GMT

इटावा। उत्तर प्रदेश में इटावा के चकरनगर क्षेत्र में किसान के घर में घुसकर कथित तेंदुए ने यमुनापारी बकरी को निवाला बनाकर भाग गया जिससे ग्रामीणों में दशहत है। 

चकरनगर स्थित सामाजिक वानिकी के रेंजर चंद्रसेन ने आज यहां बताया कि क्षेत्र के लोगों ने शिकायत की है कि अरविन्द यादव के आंगन में कई यमुनापारी बकरियां बंधी थीं। तड़के करीब तीन बजे जंगल से आये तेंदुए ने दीवार फांदकर एक बकरी को मारकर खा गया। 

गौरतलब है कि चकरनगर में बकरी और गौवंशों को तेंदुओं द्वारा मारकर खाना आम बात है। पिछले एक वर्ष में करीब दो सौ पालतू बकरी और गौवंशों को तेंदुए निवाला बना चुके हैं। 

सहसों इलाके के विंडवा खुर्द गांव में फसल की रखवाली कर रहे किसान द्वारा खेत में डाली गई हाई टेंशन लाईन के करंट की चपेट में आकर नर और मादा तेंदुआ की मौके पर ही मौत हो गयी थी। जिसमें सामाजिक वानिकी के कर्मचारियों द्वारा कुछ लोगों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया गया था। वहीं कुछ समय पूर्व ही गांव पिपरौली गढिया में भी बाजरा की फसल की रखवाली के लिये लगाये गये तार के फंदुआ में एक मादा तेंदुआ फंस गयी थी। जिसको लायन सफारी की टीम ने निकाला था, लेकिन दो दिन बाद सफारी में उसने भी दम तोड़ दिया था। 

Tags:    

Similar News