कृषि फ़ार्म में करंट लगने से तेंदुए की मौत
गुजरात के गिर सोमनाथ ज़िले में आज गिर वन के जसाधार रेंज के निकटवर्ती उना के एक कृषि फ़ार्म में बिजली का करंट लगने से एक युवा तेंदुए की मौत हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2020-10-06 01:55 GMT
जूनागढ़। गुजरात के गिर सोमनाथ ज़िले में आज गिर वन के जसाधार रेंज के निकटवर्ती उना के एक कृषि फ़ार्म में बिजली का करंट लगने से एक युवा तेंदुए की मौत हो गई।
एक वन अधिकारी ने बताया कि लगभग तीन साल के इस तेंदुए का शव मनुभाई मोरी नाम के किसान के फ़ार्म से बरामद किया गया।
इसकी मौत फ़ार्म में स्थित ट्रान्सफ़ॉर्मर पर बने कबूतर के घोंसले पर हमले के दौरान करंट लगने से हुई।