तेंदुए ने 10 साल की बच्ची को बनाया अपना शिकार 

  मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में एक तेंदुए ने 10 साल की एक बच्ची को अपना शिकार बना लिया।;

Update: 2018-02-08 11:31 GMT

छिंदवाड़ा।  मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में एक तेंदुए ने 10 साल की एक बच्ची को अपना शिकार बना लिया।

क्षेत्र के तामिया, हरई और परासिया में पिछले एक महीने से तेंदुए ने खासा आतंक मचाया हुआ है।
इस अवधि में ये तेंदुआ चार बच्चों को अपना शिकार बना चुका है।

परासिया पुलिस सूत्रों ने बताया कि लोहारी बतरी ग्राम के बट्टी ढाना बीट में बुधवार देर शाम अपने घर के आंगन में मां और बहन के साथ बैठी दस साल की पूनम पर हमला कर तेंदुआ उसे घसीटकर ले गया।
परिजन के शोर मचाने पर ग्रामीण उसके पीछे दौड़े। करीब एक किलोमीटर दूर पर बच्ची का शव बरामद हुआ।

 

Tags:    

Similar News