तेंदुए ने 8 साल के बच्चे पर किया हमला, घायल
गुजरात में जूनागढ जिले के मेंदरडा तालुका के गिर पश्चिम विभाग में रविवार को एक तेंदुआ ने एक बच्चे पर हमला कर घायल कर दिया;
By : एजेंसी
Update: 2019-01-07 01:26 GMT
जूनागढ। गुजरात में जूनागढ जिले के मेंदरडा तालुका के गिर पश्चिम विभाग में रविवार को एक तेंदुआ ने एक बच्चे पर हमला कर घायल कर दिया।
वन विभाग के कर्मी ने बताया कि डेडकडी रेन्ज के मोटी खोडियार गांव में आज सुबह रमेशभाई का आठ साल का पुत्र गोपाल नैमिशभाई के खेत में खेल रहा था। इसी दौरान अचानक वहां आया तेंदुआ ने गोपाल पर हमला कर उसे घायल कर दिया और जंगल की ओर भाग गया। घायल बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।