तेंदुए हमले में घायल की मौत
गुजरात के अमरेली जिले के एक गांव में कथित तौर पर तेंदुए के हमले से एक युवती की मौत हो गयी;
By : एजेंसी
Update: 2017-10-05 17:28 GMT
जूनागढ। गुजरात के अमरेली जिले के एक गांव में कथित तौर पर तेंदुए के हमले से एक युवती की मौत हो गयी।
गावडका गांव में खेत मजदूर के तौर पर काम करने वाले सावकुबेन (20) कल रात वहां पोपटभाई नाम के एक स्थानी किसान की वाडी (फार्म) में काम करने के बाद वहीं सोयी थी।
तभी रात को पास के जंगल से आये तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया। बाद में तेंदुआ भाग गया। अस्पताल में सावकुबेन की मौत हो गयी।