मप्र: 15 दिसम्‍बर को खुलेगा विधान सभा सचिवालय

मध्यप्रदेश में पंद्रहवीं विधान सभा के नव निर्वाचित सदस्‍यों का विधान सभा पहुंचना प्रारंभ हो गया है;

Update: 2018-12-14 19:29 GMT

भोपाल। मध्यप्रदेश में पंद्रहवीं विधान सभा के नव निर्वाचित सदस्‍यों का विधान सभा पहुंचना प्रारंभ हो गया है। 

विधान सभा के प्रमुख सचिव ए.पी. सिंह के कक्ष में जाकर सदस्‍यों ने सौजन्‍य भेंट की। पंद्रहवीं विधान सभा के वरिष्‍ठ सदस्‍य डॉ. गोविन्‍द सिंह एवं नागेन्‍द्र सिंह ने सचिवालय द्वारा बनाये गये स्‍वागत कक्ष का अवलोकन कर दी जा रही सुविधाओं की प्रशंसा भी की।

इसके साथ ही डॉ. गोविन्‍द सिंह, केदारनाथ शुक्‍ला, घनश्‍याम सिंह,राहुल सिंह सहित 37 सदस्‍यों ने साहित्‍य, कूपन प्राप्‍त कर परिचय पत्र बनाने हेतु छायाचित्र खिचवाया।

सिंह ने बताया कि इस बार सचिवालय ने प्रारंभ से डिजीटल कार्य-प्रारंभ हो सके इस हेतु सदस्‍यों के डिजीटल हस्‍ताक्षर लिये जा रहे है। नव नियुक्‍त सदस्‍यों को सुविधा की दृष्टि से विधान सभा सचिवालय का स्‍वागत कक्ष अवकाश दिवस 15 दिसम्‍बर को खुला रहेगा ।

Full View

Tags:    

Similar News