पद्मावती फिल्म के विरोध में लीला भंसाली का पुतला जलाया
राजस्थान के जयपुर में पद्मावती फिल्म के विरोध में एक सिनेमा घर के सामने प्रदर्शन कर फिल्म निर्माता लीला भंसाली का पुतला जलाया गया।;
By : एजेंसी
Update: 2017-11-17 12:59 GMT
जयपुर। राजस्थान के जयपुर में पद्मावती फिल्म के विरोध में एक सिनेमा घर के सामने प्रदर्शन कर फिल्म निर्माता लीला भंसाली का पुतला जलाया गया।
सर्वसमाज के लोग वैशालीनगर में एक सिनेमा घर के सामने एकत्रित हुए तथा लीला भंसाली के खिलाफ जाेरदार नारेबाजी की। बाद में उन्होंने लीला भंसाली का पुतला भी फूंका।
प्रदर्शनकारी काफी देर तक फिल्म को लेकर उत्तेजक नारेबाजी करते रहे। सर्वसमाज के लोगों ने मीडिया को बताया कि फिल्म के प्रदर्शन पर रोक नहीं लगी तो उनका आंदोलन जारी रहेगा।