महाराष्ट्र के वर्धा में जलाई गई लेक्चरर ने दम तोड़ा

एक सिरफिरे शख्स द्वारा सार्वजनिक रूप से जलाई गई 24 वर्षीय वर्धा की एक लेक्चरर ने आज ठीक एक सप्ताह बाद दम तोड़ दिया;

Update: 2020-02-10 14:14 GMT

नागपुर। एक सिरफिरे शख्स द्वारा सार्वजनिक रूप से जलाई गई 24 वर्षीय वर्धा की एक लेक्चरर ने आज ठीक एक सप्ताह बाद दम तोड़ दिया। पिछले आज एक एकतरफा प्यार करने वाले शख्स ने महिला लेक्चरर को आग के हवाले कर दिया था।

'ऑरेंज सिटी हॉस्पिटल एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट' के निदेशक डॉ. अनूप मरार ने बताया कि पीड़िता की रविवार रात से हालत बिगड़नी शुरू हो गई और सुबह 6.55 बजे उसने दम तोड़ दिया।

उन्होंने कहा कि उसका चेहरा, सिर, श्वसन प्रणाली, हृदय बुरी तरह से जल गया था और पूरे उपचार के दौरान उसकी हालत गंभीर बनी रही थी उसे दो दिनों से वेंटिलेटर पर रखा गया था।

Full View

Tags:    

Similar News