दिल्ली में मानसून की बारिश से जलभराव, लोग परेशान : सौरभ भारद्वाज

दिल्ली में मानसून की बारिश से कई जगह जलजमाव जैसे हालात पैदा हुए। आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने जगह-जगह हुए जलभराव की फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर सरकार पर सवाल उठाए;

Update: 2025-07-10 10:58 GMT

नई दिल्ली। दिल्ली में मानसून की बारिश से कई जगह जलजमाव जैसे हालात पैदा हुए। आम आदमी पार्टी (आप) के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने जगह-जगह हुए जलभराव की फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर सरकार पर सवाल उठाए।


सौरभ भारद्वाज ने कहा कि नालों की डिसिल्टिंग के नाम पर एलजी, सीएम, मंत्री सिर्फ फोटो सेशन करा रहे थे। जलभराव नहीं होने देने का उनका दावा सिर्फ जुमला था। प्रवेश वर्मा तो कह रहे थे कि उन्होंने 400 सस्पेंशन लेटर तैयार कर रखे थे। अब जब दिल्ली पानी-पानी हो गई है तो उन्होंने कितने अफसरों को सस्पेंड किया है? पिछले कुछ महीनों से हम देख रहे थे कि डिसिल्टिंग के नाम पर फोटो सेशन हो रहे थे। एलजी गए, मुख्यमंत्री गईं, मंत्री गए, अफसरों का पूरा जत्था जाता था। फोटो सेशन करके कहा जाता था कि अब दिल्ली में पानी नहीं भरेगा।

उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार के मंत्री प्रवेश वर्मा ने कहा था कि मैंने करीब 400 सस्पेंशन लेटर तैयार कर रखे हैं। जहां वाटर लॉगिंग होगी, वहां के जिम्मेदार सीनियर पीडब्ल्यूडी अधिकारी या अन्य अफसर को तुरंत सस्पेंड किया जाएगा। डिसिल्टिंग के नाम पर करोड़ों रुपए के ठेके दिए जाते थे। मैंने तब, बतौर मंत्री शिकायत की थी कि यह डिसिल्टिंग कागजों पर हुई है। इसकी थर्ड पार्टी ऑडिट कराई जाए। लेकिन, ऑडिट नहीं हुई। आज डिसिल्टिंग के नाम पर जो करोड़ों रुपए बर्बाद किए गए, क्या सरकार इसकी जांच कराएगी? क्या इसके लिए जिम्मेदार अफसरों को सस्पेंड किया जाएगा?

सौरभ भारद्वाज ने पटेल नगर में जलभराव में फंसी एंबुलेंस के वीडियो को शेयर करते हुए कहा कि गड्ढों में फंसी एंबुलेंस को दिल्ली के लोग निकाल रहे हैं। बारिश से जलभराव तो हुआ और जगह-जगह रोड धंस गई। एलजी, मुख्यमंत्री, मंत्री ने खूब फोटो सेशन किए। बोले हम नाले साफ करेंगे, हमें सब मालूम है, रोज बड़े-बड़े दावे किए गए, मगर नतीजा सबके सामने है। ये तब है, जब दिल्ली में चार इंजन की भाजपा सरकार है।

Full View

Tags:    

Similar News