बिहार में चुनाव से पहले भारत-नेपाल बॉर्डर पर सख्ती, 47 लाख रुपये के साथ 2 लोग गिरफ्तार
बिहार में विधानसभा चुनाव होने में बस चंद महीनों का वक्त बाकी है। इसको लेकर बॉर्डर इलाकों पर अभी से सख्ती बरती जा रही है। भारत-नेपाल बॉर्डर पर लगातार तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में रविवार(6 जुलाई) को एसएसबी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बस से भारी मात्रा में कैश बरामद किया है;
मधुबनी: बिहार में विधानसभा चुनाव होने में बस चंद महीनों का वक्त बाकी है। इसको लेकर बॉर्डर इलाकों पर अभी से सख्ती बरती जा रही है। भारत-नेपाल बॉर्डर पर लगातार तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में रविवार(6 जुलाई) को एसएसबी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बस से भारी मात्रा में कैश बरामद किया है।
इस मामले में दो संदिग्ध को गिरफ्तार किया है, जिससे पूछताछ की जा रही है कि इतनी बड़ी रकम लेकर कहां जा रहा था। यह कार्रवाई ‘एफ’ समवाय के बीओपी मधवापुर के सतर्क जवानों ने उप कमांडेंट प्रचालन विवेक ओझा की सूचना पर की गई ।
मधुबनी डीएसपी अमित कुमार ने बताया कि यह कार्रवाई मधवापुर थाना क्षेत्र में की गई है. जिसमे 2 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। दोनों दरभंगा से बस में सवार होकर आ रहे थे। उनके पास 47 लाख रुपये बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार आरोपियों ने दो लोगों का नाम बताया है, जिसे यह रुपया देना था। डीएसपी ने कहा- इस मामले में संबंधित लोगों की पहचान कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार दोनों आरोपी मधुबनी निवासी बताए जा रहे है। गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान सुनील ठाकुर (53 वर्षीय ), पिता स्व. भगवत ठाकुर, दूसरा संजय ठाकुर, पिता जयनाथ ठाकुर के रूप में हुई है। दोनों मधवापुर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं।