बिहार में सीट शेयरिंग फाइनल नहीं : कांग्रेस सांसद तारिक अनवर

बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीति के गलियारों में चर्चा है कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) कांग्रेस को चुनाव लड़ने के लिए 40 सीट ऑफर कर रही है। जब इस बारे में कांग्रेस सांसद तारिक अनवर से जवाब मांगा गया तो उन्होंने इस दावे को खारिज करते हुए अफवाह करार दिया;

By :  Deshbandhu
Update: 2025-06-26 11:36 GMT

नई दिल्ली। बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीति के गलियारों में चर्चा है कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) कांग्रेस को चुनाव लड़ने के लिए 40 सीट ऑफर कर रही है। जब इस बारे में कांग्रेस सांसद तारिक अनवर से जवाब मांगा गया तो उन्होंने इस दावे को खारिज करते हुए अफवाह करार दिया।

कांग्रेस सांसद तारिक अनवर ने गुरुवार को समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत की। उन्होंने कहा कि सीट बंटवारे को लेकर जो भी खबरें सामने आई हैं, वो बिल्कुल झूठ है। सीट बंटवारे को लेकर अभी हमारी को-ऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक होगी, जिसमें सबकुछ तय होगा। कमेटी की बैठक में सबकी राय ली जाएगी। हमारा मकसद बिहार चुनाव को लेकर स्पष्ट है कि हमें एनडीए की सरकार को सत्ता से बेदखल करना है। बिहार में बदलाव लाने के लिए हम पूरी ताकत के साथ मैदान में उतरेंगे। बिहार को एक प्रगतिशील सरकार की सख्त जरूरत है। कौन कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगा, जल्द ही इसकी तस्वीर आप सभी के सामने होगी।

उन्होंने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों से जुड़े सवाल पर कहा कि इस मामले में पार्टी आगे अध्ययन करेगी। कानूनी तौर पर आगे क्या कर सकते हैं। कांग्रेस पार्टी की ओर से चुनाव आयोग से कुछ चीजों की मांग की गई थी, जब वह मिल जाएंगी तो आगे विचार किया जाएगा।

कांग्रेस सांसद ने कहा कि हमारी विदेश नीति फ्लॉप है। दुनिया में आतंकवाद के खिलाफ हमें समर्थन नहीं मिला है। भारत अलग-थलग पड़ गया है। उसे दूसरे देशों से समर्थन नहीं मिल रहा है।

प्रशांत किशोर के दल जनसुराज को 'स्कूल बैग' का चुनाव चिन्ह मिलने पर कांग्रेस सांसद तारिक अनवर ने कहा कि अच्छी बात है कि उन्हें चुनाव चिन्ह मिल गया है। राजनीति में उन्होंने जितना समय दिया है और बिहार में वह प्रचार भी कर रहे हैं। बिहार चुनाव का परिणाम उनका राजनीतिक सफर तय करेगा।

Full View

Tags:    

Similar News