राहुल गांधी ने ली कांग्रेस सासंदों की मीटिंग, पर नहीं आए शशि थरूर, जानिए बैठक में क्या हुआ
संसद के शीतकालीन सत्र के बीच राहुल गांधी ने कांग्रेस सांसदों की आज बैठक बुलाई। राहुल गांधी ने कांग्रेस के लोकसभा सांसदों संग रिव्यू मीटिंग की। राहुल गांधी की बुलाई इस बैठक में शशि थरूर नहीं आए।;
नई दिल्ली। Rahul Gandhi Meeting: संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा है। लोकसभा और राज्यसभा में सरकार और विपक्ष के बीच घमासान है। इस बीच राहुल गांधी ने रणनीति बनाने के लिए एक अहम बैठक की। राहुल गांधी ने आज यानी शुक्रवार को कांग्रेस सांसदों की एक अहम बैठक बुलाई। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कांग्रेस के लोकसभा सांसदों की रिव्यू मीटिंग की अध्यक्षता की। इस बैठक में राहुल गांधी ने एक बार फिर एसआईआर का जिक्र किया। मगर इस मीटिंग में सबसे अधिक चर्चा शशि थरूरी की अनुपस्थिति की रही। जी हां, राहुल गांधी की बुलाई मीटिंग में शशि थरूर नहीं आए।
दरअसल, लोकसभा यानी लोअर हाउस में कांग्रेस के 99 सांसद हैं। मीटिंग में सदन में चल रही कार्यवाही और अलग-अलग मुद्दों पर कांग्रेस के स्टैंड पर चर्चा हुई। कैसे सरकार को किन मुद्दों पर घेरा जाए, उस पर चर्चा हुई। सांसदों की बैठक में राहुल गांधी ने एसआईआर का जिक्र किया और अपने सांसदों को कहा कि उनका यह प्रयास सफल रहा है।
राहुल गांधी ने मीटिंग में क्या कहा?
राहुल गांधी ने कहा, ‘कांग्रेस पार्टी ने जिस तरह से पिछले कुछ महीनो में वोट चोरी और SIR पर प्रदर्शन किया है, उसका असर सत्ता पक्ष पर साफ दिख रहा है। अमित शाह हड़बड़ाए हुए हैं और यह संसद भवन में उनको देखकर भी लगा। वोट चोरी के मुद्दे पर प्रधानमंत्री को देखने पर भी लगता है कि हमारा मुद्दा कामयाब रहा।’ इससे पहले गुरुवार को राहुल गांधी ने होम मिनिस्टर अमित शाह पर अपना हमला जारी रखा, जिन्होंने बाद में लोकसभा में चुनाव सुधार पर बहस के दौरान अपने भाषण में कांग्रेस पार्टी की आलोचना की थी। राहुल गांधी ने कहा कि होम मिनिस्टर ने उनके किसी भी सवाल का सीधे जवाब नहीं दिया।
राहुल की बैठक से शशि थरूर गायब क्यों?
हालांकि, राहुल गांधी की इस बैठक से कांग्रेस सासंद शशि थरूर गायब रहे। शशि थरूर की तरफ से कहा गया कि उन्होंने पहले ही पार्टी को जानकारी दे दी थी कि वह इस बैठक में उपस्थित नहीं रहेंगे। हालांकि, कांग्रेस पार्टी का कुछ और ही कहना है। कांग्रेस के चीफ व्हिप के. सुरेश का कहना है कि उन्हें शशि थरूर की गैर-मौजूदगी की जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा, ‘ शशि थरूर क्यों नहीं आए मुझे क्या पता? वो संसद तो आते हैं, आप उनसे पूछिए क्यों नहीं आए?’ बता दें कि इससे पहले भी शशि थरूर कई बैठक में नजर नहीं आ चुके हैं।
बैठक में क्या चर्चा हुई?
वहीं, इस बैठक को लेकर कांग्रेस सांसद जय प्रकाश ने कहा, ‘चुनाव सुधार और वोट चोरी का मुद्दा राहुल गांधी ने उठाया। इसके चलते गृह मंत्री घबराए दिख रहे हैं। किसी सवाल का जवाब उनके पास नहीं था। ये वोट चोरी से बनी सरकार है। हरियाणा में भी वोट लोगों ने दिया कांग्रेस को लेकिन हम हार गए।’ इस बैठक में देश के पूर्व गृह मंत्री शिवराज पाटिल के निधन पर दुख जताया गया।