बिहार चुनाव से पहले नीतीश कुमार का बड़ा तोहफा, 21,391 नवनियुक्त सिपाहियों को नियुक्ति पत्र सौंपे
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज एक ऐतिहासिक पहल करते हुए 21,391 नवनियुक्त सिपाहियों को नियुक्ति पत्र सौंपे हैं। यह कार्यक्रम पटना के बापू सभागार में भव्य आयोजन के रूप में संपन्न हुआ;
बिहार। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज एक ऐतिहासिक पहल करते हुए 21,391 नवनियुक्त सिपाहियों को नियुक्ति पत्र सौंपे हैं। यह कार्यक्रम पटना के बापू सभागार में भव्य आयोजन के रूप में संपन्न हुआ।
इस मौके पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा और बिहार सरकार के गृह विभाग के मंत्री विलेन्द्र प्रसाद यादव भी मंच पर मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि कानून का राज हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है और राज्य की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए सरकार निरंतर पुलिस बल की भर्ती कर रही है। मुख्यमंत्री ने सभी नए पुलिसकर्मियों को बधाई देते हुए उनसे पूरी निष्ठा और जनसेवा की भावना से काम करने की अपील की।
इस कार्यक्रम में हजारों सिपाहियों के परिजन भी शामिल हुए और इस ऐतिहासिक पल के गवाह बने। पूरे आयोजन का लाइव प्रसारण यूट्यूब पर किया गया।