दिल्ली में भाजपा के चारों इंजन फेल : आप
आम आदमी पार्टी (आप) ने दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार को विफल करार देते हुए कहा कि स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिल रही है जिससे बच्चे डरे सहमें हुए हैं और अभिभावक चिंतित है;
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) ने दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार को विफल करार देते हुए कहा कि स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिल रही है जिससे बच्चे डरे सहमें हुए हैं और अभिभावक चिंतित है।
आप ने एक्स पर कहा, “भाजपा की चार इंजन सरकार दिल्ली की जनता को सुरक्षा देने में है फेल। कल दो स्कूलों को बम की धमकी के बाद, आज एक और स्कूल को बम की धमकी दी गई है, लेकिन गृह मंत्री अमित शाह बिहार में चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं और मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता अपने मंत्रियों के साथ फ़िल्म के प्रचार में व्यस्त हैं।”
बीजेपी की चार इंजन सरकार दिल्ली की जनता को सुरक्षा देने में है Fail‼️
— AAP (@AamAadmiParty) July 15, 2025
कल दो स्कूलों को बम की धमकी के बाद, आज एक और स्कूल को बम की धमकी दी गई है।
लेकिन गृह मंत्री अमित शाह बिहार में चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं और मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता अपने मंत्रियों के साथ फ़िल्म के प्रचार में… https://t.co/7nvYk7mSDZ
आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, “दिल्ली में ये क्या हो रहा है? कल दो स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली और आज एक और स्कूल और कॉलेज को धमकी मिली है। बच्चे डरे हुए हैं, अभिभावक बेहद चिंतित हैं। भाजपा की चार-चार इंजन वाली सरकारें पूरी तरह से फ़ेल हो चुकी हैं।”
दिल्ली में ये क्या हो रहा है?
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) July 15, 2025
कल दो स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली और आज एक और स्कूल और कॉलेज को धमकी मिली है। बच्चे डरे हुए हैं, अभिभावक बेहद चिंतित हैं।
BJP की चार-चार इंजन वाली सरकारें पूरी तरह से फ़ेल हो चुकी हैं। https://t.co/CqGh58gCjl