लॉकडाउन में लोगों को मैसेज देने के लिए नेता कर रहे मैसेजिंग

कोरोना की वजह से पूरे देश में लॉकडाउन है। लोग घरों में समय व्यतीत करने को मजबूर हैं। ऐसे में नेता और अभिनेता अपने-अपने तरीकों से लोगों को घरों में रहने को प्रेरित करते दिख रहे हैं;

Update: 2020-03-25 22:57 GMT

नई दिल्ली। कोरोना की वजह से पूरे देश में लॉकडाउन है। लोग घरों में समय व्यतीत करने को मजबूर हैं। ऐसे में नेता और अभिनेता अपने-अपने तरीकों से लोगों को घरों में रहने को प्रेरित करते दिख रहे हैं। कोई घर में खाना बनाना सीख रहा है तो कोई परिवार के साथ इस समय का इस्तेमाल कर रहा है। लेकिन, कठिन परिस्थिति में नेताओं को अपनी जनता का भी ख्याल रखना है और अपना भी। लिहाजा सोशल मैसेजिंग का इस्तेमाल कर नेता जनता में हौसला बना रहे हैं। इन दिनों नेताओं का अलग-अलग रूप देखने को मिल रहा है। दिल्ली के भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा इस समय का इस्तेमाल घर में रहकर किताब पढ़कर बिता रहे हैं। दिल्ली भाजपा के अध्य्क्ष व सांसद मनोज तिवारी सोशल मिडिया के जरिए कोरोना से लड़ने के लिए अपने गानों का सहारा ले रहे हैं। मनोज तिवारी इन दिनों गानों के जरिये लोगों में कोरोना से लड़ने की अलख जगा रहे हैं।

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद का कहना है कि इस संकट की घड़ी में वो अपने क्षेत्र पटना साहिब की जनता से रोज फोन और सोशल मीडिया के जरिये सम्पर्क में रहते हैं और हर रोज कम से कम तीन चार बार पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र की जानकारी लेते हैं।

Full View

Tags:    

Similar News