अपनी आगामी फिल्म के लिए एक्शन सीखेंगी लक्ष्मी प्रिया

अभिनेत्री लक्ष्मी प्रिया आगामी तमिल थ्रिलर फिल्म 'रेंदवथु अट्टम' में एक जांच अधिकारी की भूमिका में नजर आएंगी;

Update: 2017-07-18 11:31 GMT

चेन्नई| अभिनेत्री लक्ष्मी प्रिया आगामी तमिल थ्रिलर फिल्म 'रेंदवथु अट्टम' में एक जांच अधिकारी की भूमिका में नजर आएंगी।

अपने इस किरदार को प्रभावी ढंग से निभाने के लिए लक्ष्मी एक्शन का प्रशिक्षण लेंगी। फिल्म में आर. सरथ कुमार प्रमुख भूमिका में नजर आएंगे। 

लक्ष्मी ने बताया, "मैं एक जांच अधिकारी की भूमिका में हूं। फिल्म में कुछ स्टंट दृश्य होंगे, जिनके लिए मेरी बॉडी लैंग्वेज सही होनी जरूरी है। इसलिए मैं इसके लिए प्रशिक्षण लूंगी।"

यह पहली बार है, जब लक्ष्मी किसी पुलिस अधिकारी की भूमिका निभा रही हैं और वह इसे लेकर बेहद उत्साहित हैं।

अभिनेत्री ने कहा, "मैं पहली बार किसी पुलिस अधिकारी की भूमिका निभा रही हूं। मैं बेहद उत्साहित हूं, क्योंकि यह एक बेहद नया अनुभव होगा।"

अभिनेत्री फिलहाल अपनी तमिल फिल्म 'रिची' की रिलीज का इंतजार कर रही हैं।
 

Tags:    

Similar News