विधि के विद्यार्थियों ने थाना भ्रमण कर पुलिस की कार्यप्रणाली को जाना

गौतमबुद्ध विश्ववविद्यालय ने पुलिस थाना इकोटेक प्रथम का परिदर्शन किया गया;

Update: 2023-02-25 04:33 GMT

ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्ध विश्ववविद्यालय ने पुलिस थाना इकोटेक प्रथम का परिदर्शन किया गया। इस अवसर पर निःशुल्क विधिक सहायता केंद्र के पैरा लीगल वालेन्टियर्स ने थाना परिसर में उपस्थित होकर कार्यालय का निरीक्षण किया गया।

थाना प्रभारी सरिता ने छात्र-छात्राओं को आपराधिक घटनाओं के घटित होने से लेकर अन्तिमतः निस्तारित होने तक कि प्रक्रिया का विस्तार पूर्वक अवगत कराया गया। एफ आईं आर, एनसीआर, पुलिस रिपोर्ट, रोजनामचा, संज्ञेय और असंज्ञेय अपराध, जमानतीय और अजमानतीय अपराध आदि के बारे में भी सविस्तार बताया गया। इस अवसर पर थाना इंचार्ज और अन्य पुलिस अधिकारी भी उपस्थित रहे।

इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को दैनिक जीवन मे घटाने वाली घटनाओं तथा उनका विधिक प्रभाव व उनका निस्तारण की प्रक्रिया से भी अवगत कराया गया। छात्र छात्राओं को हेलमेट पहनकर वाहन चलाने आदि का सलाह दी गयी।

विभिन्न विधिक समस्याओं के निराकरण हेतु सलाह दिए गये। कार्यक्रम के समन्वयक निःशुल्क विधिक सहायता केंद्र के समन्वयक डॉ. सन्तोष कुमार तिवारी, सह संयोजक डॉ पूनम वर्मा तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के इकाई संयोजक डॉ. अजय कुमार काशल भी उपस्थित रहे।

थाना प्रभारी सरिता ने गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के शिक्षकों और छात्रों का स्वागत किया तथा समस्त कार्यक्रम का निर्देशन किया। कार्यक्रम का प्रारंभ संकायाध्यक्ष डॉ के.के. द्विवेदी एवम विभागाध्यक्षा डॉ. रमा शर्मा ने झंडी दिखाकर पैरा लीगल वॉलेन्टियर्स को विभाग से रवाना किया।

कार्यक्रम के सफल आयोजन पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर (डॉ.) आर.के. सिन्हा, कुलसचिव डॉ. विश्वास त्रिपाठी एवम ए.सी.पी. बृज नंदन राय ने शिक्षकों सहित छात्र-छात्राओं को कार्यक्रम के सफल आयोजन की शुभकामनाएं दी।

Full View

Tags:    

Similar News