हरियाणा में गोवर्धन योजना का शुभारंभ
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर और केंद्रीय पेयजल व स्वच्छता मंत्री उमा भारती ने सोमवार को करनाल में आयोजित एक कार्यक्रम में गोवर्धन योजना की शुरुआत की;
चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर और केंद्रीय पेयजल व स्वच्छता मंत्री उमा भारती ने सोमवार को करनाल में आयोजित एक कार्यक्रम में गोवर्धन योजना की शुरुआत की। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार गोबर से बायो-गैस पैदा करने के लिए जरूरी व्यवस्था कर रही है। सरकार उन ग्राम पंचायतों की मदद करेगी जो गांव में गैस संयंत्र लगाना चाहती है
गोवर्धन यानी गैल्वनाइजिंग ऑर्गेनिक बायो एग्रो रिसोर्स धन स्कीम का मकसद गोबर से गैस तैयार करना है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस योजना का उद्देश्य ग्रामीणों के लिए कचरे से आय पैदा करके कचरे को सोना में बदलना है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश में 450 गोशालाएं व नंदीशालाएं हैं, जिनमें 3.41 लाख मवेशी हैं। उन्होंने कहा, "इस स्कीम से न सिर्फ सफाई सुनिश्चित होगी, बल्कि किसानों को आय दोगुनी करने में भी मदद मिलेगी।"
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पानीपत से 22 जनवरी, 2015 को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ स्कीम की शुरुआत करने का जिक्र करते हुए खट्टर ने कहा, "नया अभियान भी बीबीबीपी की तरह सफल होगा।"
उन्होंने कहा "बीबीबीपी कार्यक्रम को प्रभावी ढंग से लागू करने से प्रदेश में लिंगानुपात 850 से बढ़कर 914 हो गया और हमारा लक्ष्य इसे 950 तक लेना जाने का है।"