लता मंगेशकर ने आयुष्मान खुराना की तारीफ की
बॉलीवुड की स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने आयुष्मान खुराना की तारीफ की है।;
मुंबई। बॉलीवुड की स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने आयुष्मान खुराना की तारीफ की है।
लता मंगेशकर को आयुष्मान खुराना की फिल्म अंधाधुन बेहद पसंद आयी है और उन्होंने फिल्म में आयुष्मान के काम की तारीफ की है। लता मंगेशकर ने यह फिल्म देखी और उन्हें यह फिल्म बहुत पसंद आई। उन्होंने ट्वीट कर आयुष्मान खुराना की तारीफ की है।
लता मंगेशकर ने ट्वीट कर लिखा, “आयुष्मान खुराना जी नमस्कार। मैंने आपकी फिल्म अंधाधुन देखी। आपने बहुत अच्छा काम किया है और जो गाने आपने गाए हैं वे भी मुझे बहुत अच्छे लगे। मैं आपको बधाई देती हूं और भविष्य में आपको और यश प्राप्त हो इसकी कामना करती हूं।”
इस पर रिप्लाई करते हुए आयुष्मान ने लिखा, “लता दी, आपका ये कहना मेरे लिए बहुत मायने रखता है। आपके इस प्रोत्साहन के लिए ही शायद मैंने मेहनत की थी। आशीर्वाद के लिए शुक्रिया।”
Lata di aapka yeh kehna mere liye bahut maayne rakhta hai. Aapke is protsaahan ke liye hee shayad maine mehnat ki thi. Aashirwaad ke liye shukriya. 🙏🙏 https://t.co/TZnhEpMVsI
गौरतलब है कि फिल्म अंधाधुन के लिए आयुष्मान खुराना को राष्ट्रीय पुरस्कार से भी नवाजा गया था। इस फिल्म में आयुष्मान खुराना के अलावा तब्बू और राधिका आप्टे अहम रोल में थीं। फिल्म में आयुष्मान खुराना दृष्टिहीन व्यक्ति के किरदार में थे।