हज यात्रा आवेदन की अंतिम तिथि 17 नवंबर

17 नवंबर तक ऑनलाइन और ऑफलाइन फॉर्म भरे जाएंगे;

Update: 2018-10-18 13:37 GMT

जयपुर। सेंट्रल हज कमेटी ऑफ इंडिया के मुताबिक हजयात्रा के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है।देश से हजयात्रा के लिए यात्रियों के मक्का-मदीना जाने का सिलसिला एक जुलाई 2019 से शुरू होगा और हाजियों की वतन वापसी 14 जुलाई से होगी।

राजस्थान से पहली उड़ान 10 से 15 जुलाई के बीच उड़ान भरेगी। इस एक्शन प्लान में आवेदन भरने, कुर्रा निकालने, खादीमउल हुज्जाज का चयन, हजयात्रा के लिए तय रकम जमा करने की तिथि, वेटिंगलिस्ट तक जारी करने तक की तिथि जारी कर दी गई है।

कमेटी के सीईओ मकसूद अहमद खान ने सभी राज्य हज कमेटी, सिविल एविएशन सहित संबंधित सभी एजेंसियों को इस केलेंडर के हिसाब से अपने काम पूरा करने की आखिरी तारीख दे दी है।

उन्होंने बताया कि इस बार एक ही परिवार के 5 वयस्क और 2 बच्चे एक साथ आवेदन कर सकते हैं। 45 साल से अधिक उम्र की चार महिलाओं का एक ग्रुप बिना मेहरम के हज फार्म भर सकती है। 

Full View

Tags:    

Similar News