लसांकेर के डबल से फ्रैंक्फर्ट ने ब्रेमेन को 3-0 से हराया

सब्सिट्यूट स्टीफन लसांकेर के 10 मिनट के अंदर दागे गए दो गोलों की मदद से इंट्रेक्ट फ्रैंक्फर्ट ने बुंदेसलीगा लीग में खेले गए मुकाबले में वेरडर ब्रेमेन को 3-0 से हरा दिया।;

Update: 2020-06-04 14:51 GMT

बर्लिन | सब्सिट्यूट स्टीफन लसांकेर के 10 मिनट के अंदर दागे गए दो गोलों की मदद से इंट्रेक्ट फ्रैंक्फर्ट ने बुंदेसलीगा लीग में खेले गए मुकाबले में वेरडर ब्रेमेन को 3-0 से हरा दिया। बुंदेसलीगा वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, दोनों टीमों के बीच पहला हाफ गोलरहित रहने के बाद दूसरे हाफ में फॉरवर्ड आंद्रे सिल्वा ने 61वें मिनट में गोल करके फ्रैंक्फर्ट को 1-0 से आगे कर दिया।

इसके बाद लसांकेर ने 81वें और 90वें मिनट में लगातार दो गोल दागकर अपनी टीम को जीत 3-0 से एकतरफा जीत दिला दी।

इस जीत के बाद फ्रैंक्फर्ट की टीम 11वें नंबर पर पहुंच गई है जबकि ब्रेमेन की टीम अभी भी 17वें नंबर पर कायम है।

Full View

Tags:    

Similar News