अनंतनाग में हुए अमरनाथ हमले के पीछे लश्कर का हाथ
जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में अमरनाथ यात्रियों को लेकर जा रहे बस पर हमले के लिए आतंकवादी संगठन लश्करे-तैयबा जिम्मेदार है;
By : एजेंसी
Update: 2017-07-11 12:39 GMT
श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में अमरनाथ यात्रियों को लेकर जा रहे बस पर हमले के लिए आतंकवादी संगठन लश्करे-तैयबा जिम्मेदार है। इस हमले में सात तीर्थयात्रियों की मौत हुई है और 19 अन्य घायल हुए हैं।
पुलिस महानिरीक्षक(कश्मीर रेंज) मुनीर अहमद खान ने कहा कि अनंतनाग जिले में अमरनाथ यात्रियों पर हमले के पीछे लश्करे -तैयबा का हाथ है। उन्होंने दावा किया कि पाकिस्तानी आतंकवादी इस्माइल के निर्देश पर इस हमले को अंजाम दिया गया है।
उन्होंने कहा कि हमले में पांच से छह आतंकवादी शामिल थे। दूसरी तरफ लश्करे-तैयबा ने इस हमले में अपने किसी आतंकवादी का हाथ होने से इंकार किया है।