यास चक्रवात की चेतावनी के कारण बड़ी संख्या ट्रेने रद्द, रेलवे ने जारी की नई सूची
ताउते के बाद अब आ रहे यास चक्रवाती तूफान का असर ट्रेनों पर पड़ रहा है। रेलवे प्रशासन की ओर से तूफान की चेतावनी को देखते हुए बड़ी संख्या में ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है;
रायपुर। ताउते के बाद अब आ रहे यास चक्रवाती तूफान का असर ट्रेनों पर पड़ रहा है। रेलवे प्रशासन की ओर से तूफान की चेतावनी को देखते हुए बड़ी संख्या में ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है।
रायपुर रेल मंडल से मिली जानकारी के मुताबिक रविवार दोपहर तक 24 ट्रेनों को रद्द किया जा चुका था। रविवार शाम रेलवे ने नई लिस्ट जारी की है। 29 और ट्रेनों को रद्द करने का निर्णय लिया गया है। दक्षिण पूर्व रेलवे, हावड़ा से मिली जानकारी के अनुसार यास चक्रवाती तूफान के कारण ये गाडिय़ां रद्द की जा रही हैं। जारी लिस्ट में रेलवे ने विस्तृत जानकारी दी है। बता दें कि इनमें लगभग 12 गाडिय़ां रायपुर रेल मंडल से होकर गुजरती हैं।
लिस्ट में रायपुर रेल मंडल से गुजरने वाली गाडिय़ों में हावड़ा-अहमदाबाद 25 - 26 मई को रद्द,अहमदाबाद- हावड़ा 25 व 29 मई को रद्द,हावड़ा-मुंबई 25 व 26 मई को रद्द,मुंबई-हावड़ा 24 व 28 मई को रद्द,हावड़ा-पुणे 25 व 26 मई को रद्द,पुणे - हावड़ा 24 व 25 मई को रद्द,हावड़ा-ओखा-25 मई को रद्द,ओखा- हावड़ा 30 मई को रद्द,हावड़ा-मुम्बई (गाड़ी नं 02260) 26 मई को रद्द,मुंबई-हावड़ा (गाड़ी नं 02259) 25 मई को रद्द व एलटीटी कामाख्या 25 मई को रद्द की गई है।