बिहार में भारी मात्रा में शराब बरामद, 16 गिरफ्तार

बिहार में भागलपुर, बक्सर, सीवान और जमुई जिले से पुलिस ने रविवार को भारी मात्रा में शराब बरामद कर 16 लोगों को गिरफ्तार किया

Update: 2020-09-13 22:41 GMT

पटना। बिहार में भागलपुर, बक्सर, सीवान और जमुई जिले से पुलिस ने रविवार को भारी मात्रा में शराब बरामद कर 16 लोगों को गिरफ्तार किया।

भागलपुर से यहां प्राप्त समाचार के अनुसार, जिले के औद्योगिक प्रक्षेत्र थाना के गोपालपुर गांव के निकट एक ट्रक से 400 कार्टन में रखी 14076 बोतल अवैध विदेशी शराब जब्त की गई। इस दौरान सात तस्कर सत्यम शिवम, अमित कुमार गगन कुमार, मोहन कुमार, विवेक कुमार, नित्यानंद शर्मा एव शशि आनंद को गिरफ्तार किया गया है।

बक्सर से मिली सूचना के अनुसार, जिले के औद्योगिक थाना क्षेत्र में गोलंबर के समीप ऑटो रिक्शा पर लदी करीब 1600 बोतल विदेशी शराब बरामद की गयी।ऑटो पर सवार चार तस्कर मुकेश कुमार यादव, दीपक यादव, धीरज यादव और रितु कुमार को गिरफ्तार किया गया है। वहीं जिले के ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के जवही चेक पोस्ट पर उत्पाद विभाग की टीम बाइक सवार युवक के बैग से 112 बोतल विदेशी शराब बरामद की। गिरफ्तार तस्कर की पहचान भोजपुर जिला निवासी अरविंद कुमार सिंह के रूप में की गयी है।

सीवान से मिली रिपोर्ट के अनुसार, जिले के मैरवा क्षेत्र में परसिया चेकपोस्ट के समीप पिकअप पर लदी 387 लीटर विदेशी शराब के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

जमुई से मिली सूचना के अनुसार, जिले के सोनो थाना क्षेत्र में बटिया जांच चौकी के निकट कार पर लदी झारखंड निर्मित 10 कार्टन में रखी 240 बोतल विदेशी शराब बरामद की गयी। इस सिलसिले में झारखंड के बोकारो जिला निवासी कार चालक लड्डू साहू को गिरफ्तार किया गया है। वहीं जिले के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने 17 देशी शराब भट्ठियों को ध्वस्त कर मौके से 1200 लीटर जावा महुआ बरामद किया।
 

Full View

Tags:    

Similar News