30 जुलाई से शुरू हो सकती है लंका प्रीमियर लीग
श्रीलंका का शीर्ष घरेलू टी 20 टूर्नामेंट लंका प्रीमियर लीग (एलपीएल) का दूसरा संस्करण 30 जुलाई से 22 अगस्त तक आयोजित किया जाएगा;
By : एजेंसी
Update: 2021-05-13 02:02 GMT
कोलम्बो। श्रीलंका का शीर्ष घरेलू टी 20 टूर्नामेंट लंका प्रीमियर लीग (एलपीएल) का दूसरा संस्करण 30 जुलाई से 22 अगस्त तक आयोजित किया जाएगा। श्रीलंका क्रिकेट ने बुधवार को यह घोषणा की।
श्रीलंका क्रिकेट की प्रबंधन समिति के अध्यक्ष अर्जुन डी सिल्वा ने कहा ,'हमने इस साल के संस्करण के लिए उपयुक्त विंडो ढूंढ ली है और अब हम टूर्नामेंट के अन्य डिटेल पर काम कर रहे हैं। '
पहला संस्करण पिछले साल हंबनतोता में बायो बबल में खेला गया था। पांच टीमों ने उसमें हिस्सा लिया था और जाफना स्टेलियन्स ने गाले ग्लेडियेटर्स को हराकर चैंपियन बनाने का गौरव हासिल किया था।